ऑनलाइन आर्य वीरांगना शिविर प्रवेश फॉर्म 2025 (21 से 27 मई 2025 तक) लिंक (Online Arya Veerangana Camp Admission Form Link) : https://forms.gle/gqMemdr7mmT2NnZU7
________________________________________________________________________________________________________________
प्रवेश के समय निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा:-
1. छात्रा की पिछली कक्षा का अंकपत्र (जिस कक्षा को पास किया हो)
2. छात्रा का आधार कार्ड प्रतिलिपि
3. माता पिता का आधार कार्ड प्रतिलिपि
4. पिछली कक्षा का स्कूल द्वारा जारी किया गया स्थानान्तरण प्रमाणपत्र
5. छात्र की दो फोटो पासपोर्ट साइज की
6. छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
7. (i) कक्षा 4, 5, 6, 7 के लिए
प्रवेश शुल्क 5100/- तथा (कम से कम एक महीने फीस 6000/-) कुल 11,100 /- रु.
7. (ii) कक्षा 8, 9, 11, शास्त्री (बी.ए.) के लिए
शिविर के लिए शुल्क 6000/-
शिविर के बाद प्रवेश शुल्क 5100/- तथा (कम से कम एक महीने फीस 6000/-) कुल 11,100 /- रु.
शिविर के लिए सामान
सफेद, पिंक या पीला सूती सलवार कुर्ता, सूट (रंगीन हल्के कलर, हल्की छींट का)
रोजाना का सामान, बर्तन, बैग, 2 चादर, तकिया, ताला, बाल्टी आदि।
निम्नलिखित चीजें सख्त वर्जित हैं:-
कोई पैकेट बन्द खाद्य सामग्री, चिप्स, अचार आदि।
जींस, टॉप, टी-शर्ट, आदि।
मोबाइल फ़ोन, रुपये, पैसे।
शिविर के दौरान अलमारी उपलब्ध नहीं है।
ओ३म्
सभी प्रबुद्ध जनों एवं आर्य बन्धुओं से छात्रावास निर्माण हेतु सहयोग की अपील
आप सभी प्रबुद्ध जनों एवं आर्य बंधुओ से निवेदन है कि हम अपने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्यालय पाणिनि कन्या महाविद्यालय, तुलसीपुर , वाराणसी में छात्रावास बढाना चाहते हैं, क्योंकि इस वर्ष अभी तक 150 नये प्रवेश के लिए फार्म भरे जा चुके हैं और वर्तमान में हमारे पास इतनी क्षमता नहीं है।
ऐसी स्थिति में नये छात्रावासों का निर्माण करना आवश्यक हैं, जिसमें अनुमानित 50 से 60 लाख का खर्च आएगा। पाणिनि कन्या महाविद्यालय की अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान है। यदि आप चाहते हैं कि वह पहचान बढ़े व अधिक से अधिक लोग यहाँ की संस्कार, संस्कृति और शिक्षा का लाभ ले सकें तो आप सबके सहयोग की अपेक्षा है।
नए प्रवेश से पहले हमें छात्रावास बढाने की तैयारी कर लेनी होगी, अन्यथा समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पडेगा।
निवेदिका
आचार्या नन्दिता शास्त्री
अध्यक्षा
पाणिनि कन्या महाविद्यालय वाराणसी।
विद्यालय आप सभी के सहयोग के लिए आभारी रहेगा।
सम्पर्क सूत्र:- 9235539740
बैंक खाता संख्या – 50200048915716
आई एफ सी कोड – HDFC0000220
बैंक खाता धारक का नाम – पाणिनि कन्या महाविद्यालय (Panini Kanya Mahavidyalaya)
जिसकी विशेषताएं आप इस लिंक पर देख सकते हैं
संक्षिप्त परिचय:
डॉo प्रज्ञा देवी
हमारे संस्थापक
डॉo मेधा देवी
हमारे आचार्य
आचार्या नन्दिता शास्त्री
डॉ. प्रीति विमर्शिनी
हमारे महाविद्यालय की गतिविधियाँ
संगीत
वेदपाठ
शस्त्र प्रशिक्षण